एम्स में निकली बंपर भर्ती 1 लाख 51हजार होगी सैलरी \ Bumper recruitment in AIIMS, salary will be 1 lakh 51 thousand 

MAXLIVENEWS.COM

एम्स में निकली बंपर भर्ती 1 लाख 51हजार होगी सैलरी \ Bumper recruitment in AIIMS, salary will be 1 lakh 51 thousand 

राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करें युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही है।

खबर के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अर्थात एम्स जोधपुर में स्टाफ के लिए 303 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इसके लिए 45 साल तक की उम्र वाले प्रतिभागी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट है AIIMS, jodhpur.edu.in जोधपुर पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।प्रतिभागियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। Bumper recruitment in AIIMS

वैकेंसी की प्रक्रिया- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर लैब टेक्नीशियन,फार्माकेमिस्ट,केमिकल परीक्षक, मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन,रिकॉर्ड बाबू, अस्पताल सहायक ग्रेड तृतीय, नर्सिंग सहायक, स्ट्रेचर बियरर्स सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।

वेतन भत्ते- इस भर्ती में चयन होने पर परीक्षार्थी को हर महीने 47 हजार से 1लाख 51हजार तक की तनख्वाह दी जाएगी।

उम्र सीमा_ जोधपुर एम्स में इस भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक की उम्र वाला प्रतिभागी अप्लाई कर सकता है।

आवेदन शुल्क-सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के प्रतिभागियों के लिए ₹3000 आवेदन शुल्क है इसके अलावा एससी और एसटी व ईडब्ल्यूएस के प्रतिभागियों के लिए आवेदन शुल्क 2400 निर्धारित किया गया है।

दस्तावेज-

1.योग्यता प्रमाण पत्र,

2.आधार कार्ड,

3.ड्राइविंग लाइसेंस,

4.पैनकार्ड,

5.जाति प्रमाण पत्र,

6.निवास प्रमाण पत्र,

7.जन्मप्रमाण पत्र,

8.रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

आवेदन की प्रक्रिया- AIIMS जोधपुर की वेबसाइट-aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर भर्ती विज्ञापन को क्लिक कीजिए अब एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करते हुए आवेदन फॉर्म में चाही गई सभही जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

आवेदन फॉर्म को प्रिंट जरूर निकाले।

Bumper recruitment in AIIMS

3 thoughts on “एम्स में निकली बंपर भर्ती 1 लाख 51हजार होगी सैलरी \ Bumper recruitment in AIIMS, salary will be 1 lakh 51 thousand ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!