BSF ने अमृतसर के अंदर पाकिस्तान के ड्रोन को गिराया \ BSF shot down Pakistan’s drone inside Amritsar
05 JUN 2023
RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM
पाकिस्तान के हालात एक भिखारी से कम नहीं है परंतु पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान लगातार ऐसी कोशिश करता रहता है जिससे कि भारत को वह किसी न किसी रूप में नुकसान पहुंचा सकें पाकिस्तान के बॉर्डर पर भारतीय सेना मुस्तैद है तो मैं अपने आतंकवादी नहीं भेज सकता तो देश को नशे के जाल में डालने के लिए वह कर रहा है दिन-रात नापाक हरकतें BSF shot down Pakistan’s drone inside Amritsar

क्या है पूरी खबर-
अपनी जान की बाजी लगाकर दिन-रात हमारे देश की सेवा करने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी की BSF ने पंजाब के अमृतसर में एक पाकिस्तानी डॉन को गिरा दिया जिसके अंदर पाकिस्तान में लगभग 3.2 kg हेरोइन जब्त की गई है पाकिस्तान लगातार अपने नापाक मंसूबे दिखाता रहता है जिससे कि पाकिस्तान भारत के युवाओं को नशे की जाल में डाल सके
वह पाकिस्तान भारत को हमेशा बर्बाद करने की कोशिश करता रहता है परंतु उसको नहीं पता है कि जो व्यक्ति किसी और मनुष्य के लिए गड्ढा खोदता है वह उसी के अंदर खुद गिर जाता है वही हालात कुछ पाकिस्तान की हो रही है पाकिस्तान भारत को बर्बाद करने की दिन रात मेहनत करता है परंतु पाकिस्तान खुद अभी बर्बादी की राह पर चल रहा है BSF shot down Pakistan’s drone inside Amritsar