संदिग्ध कार में मिले खून के निशान और फावड़ा \ Blood stains and shovel found in suspicious car
टपूकड़ा कस्बे में अलवर बाईपास के समीप एक मॉल के पीछे से 3 दिन से लावारिस खड़ी हुई एक संदिग्ध कार को पुलिस ने बरामद किया है। कार में एक फावड़ा और एक गेंती भी मिली हैं। कार की डिग्गी में खून के निशान भी मिले हैं जिससे आशंका जताई जा रही है की कार को किसी वारदात में काम में लेने के बाद यहां पर खड़ा किया गया है।
पुलिस ने कार को जप्त करने के बाद मालिक की जानकारी जुटाई तो पता चला की कार दिल्ली में किसी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है। लेकिन जब पुलिस ने कार मालिक से बात कर पता लगाया तो पता चला की उसकी कार गत 23 अगस्त को चोरी हो गई थी, कार मालिक ने जिसकी 25 तारीख को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। Blood stains and shovel found
थाना अधिकारी भगवान सहाय नी जानकारी दी की गाड़ी से गाड़ी से किसी गलत काम को अंजाम देने के बाद गाड़ी को यहां खड़ा किया गया है, इसलिए सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है। गाड़ी के नंबरों की जांच की गई तो पता चला की गाड़ी के आगे व पीछे की नंबर प्लेट भी फर्जी है।
मामला सामने आते ही पुलिस इसकी गहनता से जांच में जुट गई है। मौके पर ही गाड़ी की जांच के लिए अलवर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जिसने गाड़ी में लगे खून के धब्बों के सैंपल भी लिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें कुछ पता चल पाएगा।

आर्टिकल 370 क्या कश्मीर को मिलेगा वापस ?
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
नाबालिग बेटी का सौतेले पिता ने किया रेप
1 thought on “संदिग्ध कार में मिले खून के निशान और फावड़ा \ Blood stains and shovel found in suspicious car ”