10JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
राजस्थान का बुरा हाल बढ़ते तापमान से हाहाकार \ bad condition of rajasthan outcry due to rising temperature
जैसा की आप सभी को पता है कि बीते 2 दिनों से गर्मी की मार झेल रहा राजस्थान राजस्थान के अंदर 2 दिनों से बहुत ही तेज गर्मी देखने को मिल रही है गर्मी के साथ-साथ राजस्थान के कुछ इलाकों के अंदर उमस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं
तापमान रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर के अंदर तापमान 43 डिग्री से 44 डिग्री तक पहुंच गया वही राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की बात करी जाए तो वहां पर भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो कि गर्मी को देखते हुए बहुत ही भयानक है
गर्मी का हाई अलर्ट-
मौसम विभाग की खबरों के मुताबिक आने वाले समय में बारिश के आसार ना होते हुए गर्मी और ज्यादा बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि जरूरी कार्य ना हो तो घर के अंदर ही रहे बाहर जाने पर सर पर तो लिया या पानी साथ में लेकर जाए गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी गन्ने का जूस इत्यादि पीते रहे bad condition of rajasthan outcry due to rising temperature