IIT कानपुर की एक और नई सफलता \  Another new success of IIT Kanpur 

MAXLIVENEWS.COM

रिपोर्ट:  विशाल पारीक @ भारत \  राष्ट्रीय खबर 

IIT कानपुर की एक और नई सफलता \  Another new success of IIT Kanpur 

भारत अपने क्75 साल आजादी के बना रहा है भारत ने 75 साल में एक नई पहचान बनाई है और नई पहचान अब निकल कर सामने भी आ रही है इसरो भारत को नई ऊंचाई पर लाने का काम कर रहा है वहीं पर देश के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग कार्य हो रहे हैं जो कि बहुत ही सराहनीय योग्य है उसी क्षेत्र के अंदर आईआईटी कानपुर ने भी एक नई सफलता हासिल की है Another new success of IIT Kanpur 

IIT कानपुर-

आईआईटी कानपुर ने बुधवार को 5000 फीट की ऊंचाई पर क्लाउड सीडीग का सफल परीक्षण कर लिया है  जिसका वीडियो सामने आया है और यह देश को गौरवान्वित करने वाला  पल है जिसके जरिए देश में कृत्रिम बारिश करवाई जा सकती है यह प्रोजेक्ट कुछ साल पहले ही शुरू किया गया था आईआईटी की स्टीक  शेर 5000 फीट की ऊंचाई पर विमान गया प्रोफ़ेसर  मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि इससे बारिश नहीं हुई क्योंकि हमने बादलों में  फप्लेयर्स नहीं छोड़े थे परंतु परीक्षण सफल रहा जिसका अर्थ है कि अगर भविष्य में क्लाउड सीडिंग की जरूरत पड़ी तो हम पूरी तरीके से तैयार हैं Another new success of IIT Kanpur 

2 thoughts on “IIT कानपुर की एक और नई सफलता \  Another new success of IIT Kanpur ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!