हत्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा मौके पर पुलिस तैनात \ Anger among the villagers over the murder, police deployed on the spot 

हत्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा मौके पर पुलिस तैनात \ Anger among the villagers over the murder, police deployed on the spot 

अंता के गुलाबपुरा गाँव मे चाकू गोदकर हत्या का मामला,ग्रामीणों ने दो बाइको में लगाई आग,अंता सांगोद रोड को किया जाम,मामले को लेकर भारी भरकम जाप्ता मौके पर तैनात,पुलिस ने 9 आरोपियो को किया डिटेन।

बारां जिले के अंता के समीप-

बारां जिले के अंता के समीप गुलाबपुरा गांव में कल रात चाकू गोद कर अधेड़ की हत्या के बाद ग्रामीणों ने सुबह गुलाबपुरा गाँव मे दो बाइको को आग के हवाले कर दिया साथ ही ग्रामीणों व परिजनों ने अंता सांगोद रॉड जाम कर म्रतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की मामले को लेकर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया ओर पुलिस द्वारा 9 आरोपियो को डिटेन कर लिया गया है

मामले को लेकर एसडीएम दीपक महावर, बारां डीवाईएसपी राजेन्द्र मीणा,अंता थानाधिकारी महेंद्र कुमार,मांगरोल थानाधिकारी ,सीसवाली थानाधिकारी मौके पर पहुँचे ओर चार घण्टे की मसक्कत के बाद परिजनों से समझाइस की बाद में मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा दो लाख रुपये की नगद सहायता राशि देकर परिजनों को समझाया।

एडिशनल एसपी जिनेंद्र जैन-

एडिशनल एसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि कल रात को गुलाबपुरा में रास्ता पूछने के लिए कहासुनी हो गयी जिसमे पास की दुकान पर बैठे हरिप्रसाद को झगड़े में चोट लग गयी बाद में अंता अस्पताल में म्रत घोषित कर दिया मामले को लेकर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियो को डिटेन कर लिया है और अनुसंधान जारी है। Anger among the villagers over the murder

बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत

आर्टिकल 370 क्या कश्मीर को मिलेगा वापस ?

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला

 

1 thought on “हत्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा मौके पर पुलिस तैनात \ Anger among the villagers over the murder, police deployed on the spot ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!