10 jun 2023
maxlivenews.com
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ के शासन पर उठ रहे हैं सवाल \ After the murder of Sanjeev Maheshwari alias Jeeva, questions are being raised on Yogi Adityanath’s rule
अभी कुछ ही दिन पहले संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कोर्ट परिसर के अंदर कर दी गई उसके पश्चात यूपी की राजनीति पूर्ण तरीके से गरमाई हुई है यूपी के अंदर हाल ही के कुछ दिनों के अंदर ऐसे हत्याकांड तीन बार दोहराए जा चुके हैं फरवरी माह में वकील उमेश पाल की हत्या अप्रैल के अंदर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तथा उसके पश्चात संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा का यह हत्याकांड इस बात का पूरा विश्लेषण करेंगे इस खबर के दौरान
1. योगी आदित्यनाथ के शासन पर उठे सवाल-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी उपलब्धि के रूप में यही बताते हैं कि उन्होंने यूपी के अंदर कानून व्यवस्था को सही ढंग से लागू किया है तथा हर आरोपी को सजा दिलवाने का कार्य किया है परंतु कहीं ना कहीं यूपी के अंदर यह तीन कांड जो लगातार हुए हैं इनके होने के पश्चात यूपी की विपक्षी पार्टियों को योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए एक मौका मिल चुका है योगी आदित्यनाथ को करने के लिए विपक्षी पार्टियां इस पर आक्रामक रूप ले रही है
2. तीनों हत्याकांड पर योगी आदित्यनाथ का एक्शन-
अतीक अहमद की हत्या हो या फिर उमेश पाल के वकील की हत्या या फिर संजीव महेश्वरी की हत्या सरकार ने कड़ा रुख लेते हुए मौके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है तथा उन पर जो भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है वह करने का सख्त आदेश जारी किया है कोर्ट परिसर में हुए हमले के पश्चात योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के प्रति अपनी नैतिकता दिखाते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश भी तत्काल जारी कर दिया और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए कार्य किया जा रहा है After the murder of Sanjeev Maheshwari alias Jeeva