सास पर कुल्हाड़ी से मारने का आरोप \ Accused of hitting Sansa with an axe 

सास पर कुल्हाड़ी से मारने का आरोप \ Accused of hitting Sansa with an axe 

04 JUN 2023 

RAWATSR-  MAXLIVENEWS.COM

रावतसर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे  महिलाओं के प्रति अपराध को देखते हुए आज एक और नई खबर निकल कर सामने आई है जिसके अंदर एक बहू पर उसकी सास ने धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा पीड़िता को घायल कर दिया पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तथा अपनी सास के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा तथा पुलिस ने इसके ऊपर निम्न प्रकार से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया 

सास पर कुल्हाड़ी से मारने का आरोप \ Accused of hitting Sansa with an axe 
सास पर कुल्हाड़ी से मारने का आरोप \ Accused of hitting Sansa with an axe

1.क्या है पूरा मामला – 

रावतसर थाने में बहू ने अपनी सास पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए कड़ी से कड़ी  कारवाही  की मांग की है दरअसल पूरा मामला रावतसर थाना क्षेत्र के चक 16 DWD की निवासी बापू ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे सर पर कुल्हाड़ी से वार कर कर सर  फाड़ने  के आरोप लगाए 26 साल की उम्र की विवाहिता चिरमी पत्नी कालूराम निवासी चक 16 DWD ने अपनी  सास  गीता पत्नी छोटूराम बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि Accused of hitting Sansa with an axe

 2 जून की दोपहर को बिना किसी की बात के वीरता की सास उस पर धारदार हथियार से हमला करती है तथा धारदार हथियार से हमला करते हुए पीड़िता को चोटिल कर देती है 

2.पीड़िता के अन्य आरोप-

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गीता बावरी अक्सर उसके साथ लड़ाई झगड़े करती रहती है और पीड़िता के पति की शादी कहीं दूसरी स्थान पर करने की धमकियां भी उसे निरंतर देती रहती है तथा पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती है और उसके पास अभी 8 साल की संतान भी है जो मेरी सास के द्वारा लड़ाई करें जाने पर अभी तक शिक्षा से वंचित है पुलिस तक यह रिपोर्ट पहुंचते ही राहुल सर पुलिस थाना ने निबंध धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है तथा रावतसर पुलिस थाना नहीं केस दर्ज करके केस्को हेड कांस्टेबल सत्यनारायण जी को सौंप दिया है  Accused of hitting Sansa with an axe 

YOU TUBE –

 

1 thought on “सास पर कुल्हाड़ी से मारने का आरोप \ Accused of hitting Sansa with an axe ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!