08JUN2023
RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM
विवाहिता को तंग परेशान कर हत्या करने के आरोप में रावतसर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज हुआ है \ A case has been registered at Rawatsar police station for harassing and killing a married woman
लगभग महीने पहले पानी की डिग्गी में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई थी।
विवाहिता को तंग परेशान कर हत्या करने के आरोप में रावतसर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज हुआ है
रावतसर रावतसर थानाक्षेत्र के चक 24 डीडब्ल्यूडी में स्थित एक ईंट भट्टे पर लगभग एक माह पूर्व डिग्गी में गिर कर विवाहिता की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस थाने में इस्तगासे के आधार पर चार जनों के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक दहेज के लिए तंग परेशान करते हुए हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।
1.पुलिस के अनुसार-
भंवराराम पुत्र कुम्भाराम निवासी विश्वनाथपुरा तहसील लाडनू चुरू ने सुभाष पुत्र श्रवण नायक निवासी रतनगढ हाल एसकेडी ईंट भट्टा 24 डीडब्ल्यूडी रावतसर, सन्तु पत्नी श्रवणराम नायक, जगदीश पुत्र श्रवणराम नायक, ओमप्रकाश पुत्र श्रवणराम नायक निवासी गोलसर वर्तमान निवेसी ईंट भट्टा 24 डीडब्ल्यूडी रावतसर के खिलाफ मामला दर्ज करवते हुए बताया कि उसकी बेटी राजुदेवी की शादी लगभग 10-11 वर्ष पूर्व सुभाष पुत्र श्रवणराम नायक के साथ सम्पन्न हुई थी। विवाह में हैसियत से बढकर दान दहेज दिया गया।
2.विवाह के बाद –
पति सुभाष, सास संतुदेवी, जेठ ओमप्रकाश व जगदीश दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे। दहेज के रूप में 51 हजार रूपये की मांग करने लगे। इसके बाद राजुदेवी के तीन पुत्रिया हुई। जिस पर सास व पति सुभाष तंग परेशान करने लगे व ताने देने लगे कि तेरे तो पुत्रियां ही पुत्रिया होती है कोई पुत्र नहीं होता तु अभागन है। जब राजुदेवी पीहर जाती तो कहती कि वह 51 हजार रूपये के लिए तंग परेशान करते है व मारपीट करते है।
3.इस संबध में कई बार फोन पर भी बताया-
कि वह रूपए नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी देते है। इसके बाद पंचायत भी हुई जिसमें आइंदा तंग परेशान नहीं करने की बात कही। जिस पर राजुदेवी को ससुराल भेज दिया गया। ससुराल जाने के बाद कुछ दिन तो ठीक चलता रहा लेकिन 1 मई 2023 को सुभाष ने फोन कर बताया कि राजुदेवी डिज्गी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई है। इस संबध में पुलिस थाने में मौखिक रूप से अवगत करवा कर पुत्री के शव को गांव लेकर चले गए। पुत्री का क्रियाक्रम करने के बाद वापिस रावतसर आया व पुलिस थाने में पता किया तो बताया कि कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
मुकदमा दर्ज करने केलिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिस पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेशों पर 304 बी, 120 बी केतहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। A case has been registered at Rawatsar police station