राजस्थान में जल्द होगी 2998 पदों पर पटवारी की भर्ती \ Patwari recruitment on 2998 post will be done soon in Rajasthan
03 Jun 2023

राजसव मंडल जल्द सरकार को प्रस्ताव भेजेगा 2998 पदों पर पटवारी भर्ती है हेतु सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि राजसव मंडल राजस्थान सरकार को पटवारियों की भर्ती जल्द से जल्द करवाने के लिए पत्र भेज सकते हैं क्योंकि राजस्थान में पटवारियों की पद जो रिक्त पड़े हैं उनको पूर्ण करने हेतु राजसव मंडल द्वारा राजस्थान सरकार को पत्र भेजा जाएगा कि हमारे पास पटवारियों के 2998 पद रिक्त हैं उनको पूर्ण करने हेतु जल्द से जल्द वैकेंसी करवाई जाए
पटवारी भर्ती की खास बात-
जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाओं से पूर्ण अभ्यर्थियों को CET का एग्जाम देना अनिवार्य होता था उसके पश्चात ही वह निम्नलिखित भर्तियों के अंदर अपना आवेदन या भर्तियों के लिए एग्जाम देने के लिए जो निश्चित हो सकते थे परंतु राजसव मंडल के द्वारा खुफिया रिपोर्ट में हमें पता लगा है कि यह पटवारी भर्ती जो 2998 पदों पर आनी है यह भर्ती CET के अधीन नहीं करवाई जाएगी
तथा यह भर्ती पूर्ण तरीके से सीधी भर्ती करवाई जाएगी जिसमें अभ्यार्थी सीधा एग्जाम देकर के पटवारी बनने का सपना साकार कर सकता है अगर आपके परिवार में या आपके जान पहचान में कोई पटवारी बनने का सपना रखता है तो आप उसे यह पोस्ट शेयर करें क्योंकि जल्द राजसव मंडल राजस्थान सरकार को पटवारी के रिक्त पदों की हेतु सूचना प्रदान करेंगे और जल्द राजस्थान में एक बहुत बड़ी पटवारी की भर्ती देखने को मिलेगी
2 thoughts on “राजस्थान में जल्द होगी 2998 पदों पर पटवारी की भर्ती \ Patwari recruitment on 2998 post will be done soon in Rajasthan ”