15 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
हनुमानगढ़ में जारी है साइबर के हमले \ Cyber attacks continue in Hanumangarh
खबर के मुताबिक जब पता लग रहा है कि लवप्रीत सिंह पुत्र गुरलाल सिंह निवासी गांधीनगर हनुमानगढ़ ने एक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जूते आर्डर किए थे
जूते आर्डर करने के पश्चात बताया जा रहा है कि लवप्रीत सिंह ने ₹73ऑनलाइन पेमेंट कर दी थी ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद में उसके पास कॉल आता है कॉल करने वाला व्यक्ति कहता है आपका यह आर्डर आने में अभी 40 से 50 दिन का समय लग सकता है Cyber attacks continue in Hanumangarh
इसके लिए आपको ₹5 और जमा करवाने होंगे पैसे भेजने के लिए जब लवप्रीत ने लिंक को खोलने पर लवप्रीत के अकाउंट में स्थित 46901 रुपए लवप्रीत के SBI अकाउंट से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के अकाउंट के अंदर ट्रांसफर हो गए पुलिस ने साइबर मामले के तहत मामला दर्ज करते हुए Cyber attacks continue in Hanumangarh
तुरंत जांच शुरू कर दी जांच करते हुए हनुमानगढ़ जंक्शन थाना के हेड कांस्टेबल नरेश बिश्नोई ने लवप्रीत के अकाउंट से ट्रांसफर हुई ₹46901 की राशि को होल्ड करवा दिया पुलिस के द्वारा कहा जा रहा है कि यह राशि अब परिवादी को जल्द ही वापस दिला दी जाएगी Cyber attacks continue in Hanumangarh