08 JUN2023
MAXLIVENEWS.COM
कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी भारत का कड़ा विरोध \ India’s strong opposition to the tableau of Indira Gandhi’s assassination in Canada कनाडा के एक शहर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर निकाली गई विवादित झांकी उसमें ऐसा क्या हो गया जिससे भारत ने कनाडा से सख्त विरोध जताया है झाँकी के विरुद्ध
1. झांकी का विरोध-
ऑपरेशन ब्लू स्टार को 39 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिस पर कुछ दिन पहले कनाडा के एक शहर में लगभग 5 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली गई जिसके अंदर गाड़ी पर इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया गया है उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 31 अक्टूबर 1984 को उन्हीं के दो सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी चित्रण कनाडा के सिख अलगाववादियों ने यात्रा में किया भारत ने इस पर गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा सरकार तेज का विरोध जताया
2.भारत ने विरोध करते हुए क्या कहा-
भारत के वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि गुरुवार को कनाडा में हुई एक यात्रा बड़ी समस्या से जुड़ी हुई है उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा लगातार अलगाववादियों और हिंसा का समर्थन करने वालों को फलने फूलने का मौका दे रहा है हमें इस बात के पीछे की समस्या का पता नहीं लग रहा है मुझे लगता है कि यह हमारे दोनों देशों के आपसी रिश्तो को खराब कर सकता है तथा एस जयशंकर ने यह भी कहा कि अलगाववादी सिर्फ कनाडा के वोट बैंक के ही काम आ सकते हैं
3.कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवड़ा ने कहा कि मैं कनाडा में निकली हुई झाँकी को देखकर सुन हो चुका हूं यह किसी पक्ष व विपक्ष की बात नहीं है बल्कि यह देश के इतिहास और उसके प्रधानमंत्री की हत्या किए हुए दर्द के प्रति सम्मान की बात है इस मुद्दे पर सभी को एक साथ होकर इसका विरोध करना है इस को जड़ से खत्म करना आवश्यक है
देवड़ा ने अपने बयान में यह भी कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर कड़ा विरोध जताया है जिसका मैं स्वागत करता हूं और उनका कहना है कि ऐसे मौके पर जब हम अपने अपने दल की बात को छोड़कर सबसे ऊपर देश को लेकर चलते हैं तो वास्तव में हमारा देश सबसे ऊपर होगा
4.कांग्रेस नेता जयराम रमेश-
रमेश ने देवड़ा के ट्वीट को भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं देवड़ा की बात से सहमत हूं यह बहुत ही निंदनीय घटना है इसको भारत कभी स्वीकार नहीं कर सकता तथा में श्री एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि कनाडा के अधिकारियों के सामने इस बात को अपनी मजबूती से रखा जाए
5.घटना पर कनाडा का बयान-
भारत में कनाडा के उच्चायोग इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा में नफरत वे हिंसा की और उसके महिमामंडन का भी कोई स्थान नहीं है
कनाडा के अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि मैं कनाडा में हुए आयोजन को देखकर हैरान हूं जिसमें भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है
6.आखिर क्या था पूरा मामला-
सूत्रों के मिली खबर के मुताबिक कनाडा के एक शहर में खालिस्तान समर्थकों ने लगभग 5 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जिसके अंदर एक खून से लाल की हुई साड़ी पहने हुए पुतला था तथा उस पर दो 2 सिख लोगों ने बंदूक तान रखी थी और उसके आगे जो पोस्टर था उस पर लिखा था यह दरबार साहिब पर हमले का बदला India’s strong opposition to the tableau of Indira
2 thoughts on “कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी भारत का कड़ा विरोध \ India’s strong opposition to the tableau of Indira Gandhi’s assassination in Canada”