किसान ने सड़क पर फेंके टमाटर \ Farmer threw tomatoes on the road 

किसान ने सड़क पर फेंके टमाटर \ Farmer threw tomatoes on the road 

अभी कुछ दिन समय पहले टमाटर की किल्लत इतनी ज्यादा हो गई थी कि टमाटर के भाव आसमान को छू रहे थे परंतु आज जो तस्वीर सामने आई है उसमें सभी को हैरान कर के रख दिया है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इसी साल के जून माह के अंदर टमाटर 260 से ₹270 किलो तक बिक रहा था परंतु अभी मार्केट की स्थिति देखी जाए तो टमाटर ₹15 से लेकर ₹20 किलो के भाव में भेजा जा रहा है 

टमाटर के दाम कम होने के कारण किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है टमाटर के भाग 4 से ₹5  प्रति किलो पहुंच जा रहे हैं किसानों का कहना है कि टमाटर की इतनी कम कीमत मिलने के कारण वह फसल का खर्चा और ट्रांसपोर्ट का भी खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं इसी कारण से सब्जी मंडी के अंदर बहुत कम व्यापारी मार्केट की तरफ कम आ रहे हैं 

सरकार से निर्यात बढ़ाने की मांग –

टमाटर की गिरती हुई कीमतों को देखकर किसानों की मांग है कि सरकार टमाटर का निर्यात बढ़ाएं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टमाटर का निर्यात भारत बांग्लादेश, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात,, कतर, सऊदी अरब और ओमान जैसे बड़े-बड़े देशों में करता है जिसका कि भारतीय किसानों को लाभ  और अधिक होगा 

टमाटर की कीमत कम होने  के पीछे राज-

टमाटर की लगातार बढ़ रही कीमतों के पीछे अचानक से गिरावट आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में अब कहीं पर भी बाढ़ का खतरा नहीं है जिसके कारण सब्जियों को नुकसान नहीं हुआ है और टमाटर की बंपर पैदावार ने टमाटर के रेट गिरा दिए हैं

 इसका एक कारण यह भी है कि टमाटर की नई फसल आ चुकी है जो कि इस बार बहुत अधिक मात्रा में पैदावार हुई है सरकार के द्वारा जब भारत में टमाटर की कीमत बढ़ रही थी तब नेपाल से टमाटर को आयात किया था जिसके कारण भी टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है

 आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चीन के पश्चात भारत दूसरा सबसे बड़ा टमाटर का उत्पादन करने वाला देश है भारत लगभग 2 करोड टन टमाटर का उत्पादन करता है वहीं चीन 5.6 करोड़ टन  टमाटर का उत्पादन करते हुए नंबर वन की स्थिति पर है 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!