किसान के शरीर से जहर निकालने के लिए डॉक्टरों ने 5 हजार  इंजेक्शन लगा दिए \ Doctors gave 5000 injections to remove poison from farmer’s body 

किसान के शरीर से जहर निकालने के लिए डॉक्टरों ने 5 हजार  इंजेक्शन लगा दिए \ Doctors gave 5000 injections to remove poison from farmer’s body 

डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है इस बात को सही कर दिखाने का काम पाली जिले के डॉक्टर ने कर दिया है पाली जिले के अंदर डॉक्टर ने मिलकर 24 दिन तक एक किसान की जान बचाने के लिए उसे 5000 इंजेक्शन लगाए गए और आखिरकार उस किसान की जान बचा ली गई

देसूरी निकटवर्ती रानी उपखंड के चाचोड़ी  में एक किसान अपने खेतों में कपास की फसल पर कीटनाशक दवाइयों छिड़काव कर रहा था उसी समय आधा लीटर से अधिक की मात्रा में खरतनाक कीटनाशक दवा उसके शरीर के अंदर चली गई । पाली बांगड़ अस्पताल डॉक्टरों की टीम ने 24 दिन तक उसे 5 हजार  इंजेक्शन लगाए जिसके बाद किसान की जान बच सकी। Doctors gave 5000 injections to remove poison

राजस्थान के पाली जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक किसान अपने खेत में हो रही फसल को कीड़ों से बचाने के लिए वहां पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था तभी वह कीटनाशक दवा उसके शरीर के अंदर भी चली गई । इससे किसान बेहोश हो गया । सूचना पर उसके परिजन उसे तुरंत बागड़ अस्पताल लेकर पहुंचे कीटनाशक इतना जहरीला था कि किसान की जान बचने का कोई भी चांस नजर नहीं आ रहा था परंतु डॉक्टरों की मेहनत रंग लेकर आई।

उसके बचने की संभावना ना के बराबर थी लेकिन बागड़ अस्पताल के डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी उन्होंने किसान की जान बचाने में जी जान एक कर दी 24 दिन तक मरीज को 5 हजार इंजेक्शन लगाए गए । अब किसान बिल्कुल ठीक है। जानकारी के मुताबिक किसान के शरीर में 600ML कीटनाशक दवा चला गया था।

अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण के बताए मुताबिक किसान को बचाने के लिए उसके गले में छेद किया गया और उसे वहां से ऑक्सीजन दी गई। क्योंकि किसान सांस लेने में सक्षम नहीं था। फिर उसे एंटीडोट ड्रग एट्रोपिन के इंजेक्शन देने शुरू किए। किसान को रोज के 208 इंजेक्शन लगाए जाते थे। ताकि जहर का असर खत्म हो सके. इसके साथ ही मरीज को लगातार दवाइयां भी  देने का कार्य जारी रहता था  Doctors gave 5000 injections to remove poison

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!