स्कूल का पिलर गिरने से 2 छात्राओं की मौत \ Two girl students died after school pillar collapsed
राजस्थान के उदयपुर से खबर आ रही है जहां पर एक स्कूल के अंदर मटकी फोड़ प्रोग्राम को करवाया जा रहा था जिसमें जन्माष्टमी उत्सव बनाने के लिए लोहे के पोल पर रस्सी को बांधी गई थी लोहे का पोल गिरने के कारण दो छात्राओं की मौत व तीन छात्राएं घायल बताई जा रही है यह पूरा मामला उदयपुर में स्थित ग्रीवा पंचायत का बताया जा रहा है जहां पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब में आज दोपहर 12:15 पर यह घटना घटित हुई
दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राएं स्कूल में बने स्थान पर इकट्ठा हुए इस दौरान स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए लगाए गए पोल के साथ ईट और सीमेंट से बने बिल्डर सहित वह पूरा ढांचा नीचे बैठे छात्रों पर आकर गिर गया
जिसके अंदर घायल 5छात्राओं को तुरंत नजदीक ही स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल में लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने नारायणी उम्र 17 वर्ष और राधा उम्र 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया घायल छात्रा वंदना की उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है बसंती की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है और घायल छात्रा केसर की उम्र 13 वर्ष है जिन का इलाज चल रहा है घटना में नारायणी जो कक्षा 7 की छात्रा थी राधा जो कक्षा आठवीं पढ़ाई करती थी इन दो छात्राओं की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के साथ जनप्रतिनिधि और शिक्षा अधिकारी भी गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंचे
पोल टूटने का कारण-
ग्रीवा डीएसपी रजत बिश्नोई ने बताया कि जन्माष्टमी के पर्व पर बुधवार को स्कूल के अंदर कार्यक्रम करवाया गया इसी दौरान इंट से बनाया गया 2 फीट ऊपर पिलर छत से पोल के साथ बच्चों पर आकर गिर गया इससे दो छात्राओं की मौत हो गई और तीन छात्राएं घायल बताई जा रही है जिन का इलाज अभी जारी है
Two girl students died