हत्या के मामले में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार \ 9 accused arrested in murder case 

हत्या के मामले में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार \ 9 accused arrested in murder case 

पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा ,हत्या के मामले में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,दुकान पर बैठे अधेड़ को चाकू से वार कर उतारा था मौत के घाट ।

बारां जिले के अंता के समीप गुलाबपुरा में दुकान पर बैठे व्यक्ति कि चाकू  गोद कर की गई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के 9 आरोपियों को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है जिसके लिए पुलिस द्वारा 7 टीमो का गठन किया गया था और अंता पुलिस ने ततपरता से 9 आरोपियो को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी महेंद्र कुमार मारू ने बताया कि गुलाबपुरा में 30 अगस्त को किसी का पता पूछने को लेकर हुई चाकू बाजी की घटना में दुकान पर बैठे हरी प्रसाद ओढ़ नामक अधेड़ की मौत हो गई थी वहीं 3 युवक  घायल हो गए थे जिस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपीयों  की तलाश को लेकर पुलिस की अलग अलग  7 टीमें गठित कि गई  तथा 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है l

जिसमे श्रवण वाल्मीकि ,कन्हैया लाल वाल्मीकि ,गुलफाम गुल्लू , मोइन ,अल्फेज ,सोयल खान ,अरबाज खान ,आशिफ खान ,पंकज वाल्मीकि शामिल है

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में सगे दो भाइयों की गई जान 

संदिग्ध कार में मिले खून के निशान और फावड़ा 

1 thought on “हत्या के मामले में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार \ 9 accused arrested in murder case ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!