जलदाय विभाग के XEN के सरकारी आवास पर ईडी ने रेड मारी \ ED raids the official residence of Xen of Water Supply Department
बहरोड़ में जलदाय विभाग के XEN मायालाल सैनी के सरकारी आवास पर ईडी ने छापा मारा। जयपुर नंबर की टैक्सी कार में सवार होकर आए ED के अधिकारी सुबह से कार्रवाई करने में लगे हुए हैं।
पीएचइडी विभाग के XEN मायालाल सैनी के सरकारी आवास पर जयपुर से ED की टीम सुबह 7:00 बजे बहरोड़ पहुंच गई। लेकिन सरकारी आवास पर लॉक लगा हुआ है। ऐसे में अधिकारियों को अंदर की जांच करने में बाधा हो रही है। यहां से अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को लॉक लगे होने की जानकारी दी और वहां से निर्देश मिलने के बाद लॉक तोड़ने का निर्णय लिया गया। ED raids the official residence of Xen

ईडी के अधिकारियों ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया और लॉक तोड़ने की प्रक्रिया के बारे में बताया। लेकिन यहां लोगों ने कहा कि XEN सैनी के यहां खाना बनाने वाली महिला के पास आवास की चाबी है। जिसे मंगवाकर लॉक खुलवाया जाए। अब अधिकारी महिला की तलाश कर रहे हैं। उसके आने के बाद लॉक खोला जाएगा और अंदर जांच करवाई की जाएगी।

दरअसल जलदाय विभाग के XEN मायालाल सैनी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 6 अगस्त को जयपुर के होटल पोलो विक्ट्री के पास 2.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। एक्सईएन मायालाल सैनी बहरोड़ के साथ नीमराणा के JEN प्रदीप कुमार, रिश्वत देने वाले ठेकेदार पदमचंद जैन और उसकी कंपनी के सुपरवाइजर मलकेत सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा है एसीबी को कार्यवाई के दौरान एक गाड़ी सहित 2.90 लाख रुपए मीले थे
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत