6 महीने से फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा \ Police arrested the absconding smuggler for 6 months 

6 महीने से फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा \ Police arrested the absconding smuggler for 6 months 

हनुमानगढ़ पुलिस ने  6 महीने से फरार डोडा और पोस्त  के तस्कर को दबोच लिया है सदर थाना पुलिस ने एक टेंपो में से 89 किलो डोडा पोस्ट बरामद  के मामले में 6 महीने से पुलिस से चौरा छुपी का खेल खेलने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया है बताया जा रहा है कि यह युवक हरियाणा का रहने वाला था युवक की पहचान राजेश उर्फ राजू बिश्नोई उम्र 23 वर्ष के रूप में की गई है

इसके पिता का नाम कृपाराम विश्नोई यह तलवंडी बादशाहपुर हरियाणा सत्ता खेड़ा के रूप में इसकी पहचान की गई है टेंपो के अंदर 89 किलो पोस्ट की तस्करी करते हुए पकड़े गए दोनों आरोपियों ने राजू बिश्नोई को पोस्ट की सप्लाई देने की बात कही थी राजेश उर्फ राजू बिश्नोई 1.60 क्विंटल पोस्त से भरी हुई गाड़ी छोड़ने कर भागने के मामले में फरार चल रहा था

 सदर थाना पुलिस के प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि टाउन थाना पुलिस ने 12 फरवरी 2023 को मेगा हाईवे पर स्थित कोहला नगर  गांव और राधा स्वामी डेरा के पास ए श्रेणी नाकाबंदी कर रखी थी नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक टेंपो को रुकवा कर उसमें तलाशी लेनी शुरू की तो उसमें से 89 किलो डोडा पोस्ट बरामद की गई

पुलिस ने मौके से  रिछपाल उम्र 21 वर्ष पुत्र हरिराम बिश्नोई और पिंटू गोदारा उम्र 19 वर्ष पुत्र श्रवण विश्नोई निवासी  कानासर पीएस बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया डोडा पोस्ट को टेंपो की बॉडी के अंदर बॉडी को बढ़ाकर अंदर बनाई गई खुफिया ट्रे में छिपाकर लाया जा रहा था टाउन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए  जांच सदर पुलिस को सौंप दी 6 महीने से फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा

 जांच अधिकारी तेजवंत सिंह के बताए अनुसार रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में रिछपाल और पिंटू गोदारा ने बताया कि उन्हें राजेश उर्फ राजू बिश्नोई को पोस्ट की सप्लाई देनी थी मामले में राजेश उर्फ राजू बिश्नोई को नामजद कर पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया थाना प्रभारी के अनुसार टाउन पुलिस ने इस कार्यवाही के 5 दिन बाद ही सदर पुलिस ने 17 फरवरी 2023 को एक गाड़ी से 1 क्विंटल 60 किलोग्राम पोस्ट किया था जबकि गाड़ी के ड्राइवर नाकाबंदी को तोड़कर पोस्त से भरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया 6 महीने से फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा

उस मामले में राजू बिश्नोई मुख्य आरोपी है इस मामले की जांच  संगरिया पुलिस के द्वारा की जा रही है राजू बिश्नोई की तलाश तीन थानों की पुलिस को थी थाना प्रभारी के अनुसार राजेश उर्फ  राजू  पीसी रिमांड मंजूर करवाकर पोस्त के बारे में पूछताछ की जा रही है साथ ही में इसके और अपराधिक रिकॉर्ड के लिए हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है  Police arrested the absconding smuggler

2 thoughts on “6 महीने से फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा \ Police arrested the absconding smuggler for 6 months ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!