77 सालों का इतिहास बदल दिया रुपया पहुंचा अरब देश \ The history of 70 years changed, Rupee reached Arab country 

77 सालों का इतिहास बदल दिया रुपया पहुंचा अरब देश \ The history of 70 years changed, Rupee reached Arab country 

विश्व स्तर पर भारत अपनी एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहा है उसी कड़ी के अंदर भारत सरकार ने बताया कि सोमवार को भारत की बड़ी तेल कंपनी  इंडियन ऑयल ने  मध्य पूर्व  के तेल उत्पादक देश UAE  के अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी से 1000000 बैरल तेल भारतीय मुद्रा में खरीदा गया है अब से पहले तेल का यह कारोबार भारतीय मुद्रा में नहीं होकर अमेरिकी डॉलर में किया जाता था The history of 70 years changed

इससे पहले भी संयुक्त अरब अमीरात के एक सोना व्यापारी ने भारतीय कारोबारी को 12.8  करोड़ रुपए का 25 किलो सोना की बिक्री भारतीय मुद्रा में ही की थी आपको बता दें कि जुलाई के अंदर भारत  के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था इसी बीच दोनों देशों ने अपनी अपनी मुद्रा में कारोबार करने पर भी समझौता किया था भारत और यूएई ने अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम  यानी कि यूपीआई को इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफार्म की लिंकिंग को भी मंजूरी दे दी थी

लगातार मजबूत हो रहे हैं भारत और यूएई के संबंध –

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में लगातार दोस्ती बढ़ती जा रही है जाहिर सी बात है कि इसका फायदा दोनों ही देशों के लोगों को देखने को मिलेगा दोनों ही देश मिलकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और कारोबारियों को बढ़ावा दे रहे हैं यह पिछले 1 दशक का भारत का किसी देश से पहला मुक्त व्यापार  समझौता भी है भारत ने इससे पहले सन 2011 के अंदर ऐसा ही द्विपक्षीय समझौता जापान के साथ किया था

 वर्तमान में भारत अमेरिका और चीन के बाद सर्वाधिक कारोबार संयुक्त अरब अमीरात के साथ कर रहा है आपको जानकर यह भी हैरानी होगी कि अमेरिका के बाद सर्वाधिक निर्यात भारत UAE को ही करता है इस समझौते को होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत और यूएई के बीच में हर वर्ष 85 अरब डॉलर का कारोबार होता है जो कि अब बढ़कर $100 तक पहुंच जाएगा  The history of 70 years changed

1 thought on “77 सालों का इतिहास बदल दिया रुपया पहुंचा अरब देश \ The history of 70 years changed, Rupee reached Arab country ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!