मनचले के टॉर्चर से परेशान युवती ने की आत्महत्या \ Troubled by the torture of the manchale, the girl committed suicide
रावतसर. एक युवती को तंग परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार स्थानीय वार्ड 26 निवासी भैराराम पुत्र तेजाराम ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पुत्री मोनिका बीएसटीसी की पढाई कर रही थी। पिछले कुछ समय से अजयसिंह पुत्र दलीपसिंह राजपूत निवासी वार्ड 8 उसे तंग परेशान कर प्रताडि़त कर रहा था। मोनिका को स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर कहता कि मै तुमसे प्यार करता हूं तुम मेरे साथ भाग चलो वरना अंजाम बुरा होगा। पुत्री मोनिका डर के कारण पहले कुछ नहीं बताया। करीब एक माह से वह डरी सहमी हुई रहती थी।
कई दिनों से परेशान दिखाई देने पर पुत्री से पूछा तो बताया कि घर दूध देने वाला दूधिया अजयसिंह उसे पिछले काफी समय से तंग परेशान कर रहा है व अपने साथ सैटिंग करने की बात कहता है मना करने पर बदनामी करने का भय दिखाता है। अपने पास फोटो होने की बात कहते हुए भाग कर शादी करने की बात कहता है। इसके बाद मोनिका ने उसके भय से स्कूल जाना बंद कर दिया परन्तु उसका भय निकालने के लिए उसके साथ उसे स्कूल छोडऩे भी गया। परन्तु अजयसिंह अपने हरकतो से बाज नहीं आया। इस कारण मोनिका प्रताडि़त होकर तंग परेशान रहने लगी। Troubled by the torture of the manchale
1 अगस्त को रात्रि में मोनिका ने खाना नहीं खाया व रो रही थी। जिस पर पूछा तो बताया कि अजयसिंह आज फिर मिला था व कहने लगा कि तुम मेरे साथ भाग चलो । बुधवार सुबह लगभग 9:30 pm बाजार से घर वापिस आया तो पत्नी को मोनिका के बारे में पूछा तो बताया कि काफी समय से मोनिका रो रही थी व अब नहाने गई है। काफी देर तक मोनिका के बाहर नहीं निकलने पर आवाज लगाई परन्तु अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। जिस पर गेट को धक्का लगाकर जोर से खोला तो मोनिका रोशनदान में चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। तभी आसपास के लोगों को बुलाया। जिन्होने निचे उतार कर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई ईमीचन्द को सौंपी गई है। Troubled by the torture of the manchale