10 अगस्त से मिलेंगे राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन \ Free smartphone will be available in Rajasthan from August 10 

10 अगस्त से मिलेंगे राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन \ Free smartphone will be available in Rajasthan from August 10 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा जो घोषणा की गई थी फ्री स्मार्टफोन देने की वह घोषणा साकार होती दिखाई दे रही है फोन वितरण की पहली कड़ी में 4000000 महिलाओं को फोन दिया जाएगा

 राजस्थान के अंदर फ्री स्माटफोन और डाटा सिम बांटने की सारी प्रक्रिया तैयार कर ली गई है राजस्थान सरकार 10 अगस्त 2023 से कैंप लगाकर फोन को बांटने का काम शुरू करेगी राज्य में हर जिले में अलग-अलग  कैंप लगाए जाएंगे पहले चरण में 4000000 महिलाओं को  फोन दिया जाएगा सबसे पहले नौवीं क्लास या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं कॉलेज स्टूडेंट और विधवा और अकेली रहने वाली महिलाओं को उसी के साथ इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन और मनरेगा में 100 दिन काम पूरा  करने वाले परिवार की महिला मुखिया को फोन का लाभ पहले दिया जाएगा

 मुख्य बात यह है कि सरकार के द्वारा फोन  खरीदने के लिए 9 महीने के ₹675 रिचार्ज है तू और ₹6125 मोबाइल खरीदने के लिए लाभार्थी को मौके पर ही पैसे लाभार्थी के ई वॉलेट में ट्रांसफर करेगी इसकी जानकारी लाभार्थी अपने फोन में आए मैसेज के जरिए ले सकेंगे Free smartphone will be available

 फोन लेने के लिए आवश्यक कागजात –

फोन को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं महिला मुखिया का जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड चिरंजीवी योजना कार्ड, और महिला की एसएसओ आईडी

अपनी पसंद का ले सकेंगे मोबाइल –

महिलाएं अपनी मनपसंद का फोन ले सकती हैं आदेश के मुताबिक मोबाइल लेने के लिए आपको ऑप्शन की सुविधा दी जाएगी खबर के मुताबिक मौके पर, वोडाफोन जियो और एयरटेल और बीएसएनल जैसी बड़ी  कंपनियों के काउंटर लगाए गए होंगे  काउंटर के अंदर अलग-अलग कंपनियां अपने भी हैंडसेट प्रदर्शित करेगी सरकार एक मोबाइल फोन के लिए ₹6125 देगी अगर कोई व्यक्ति इस से अधिक कीमत का मोबाइल पसंद करता है तो अतिरिक्त पैसे उन्हें अपनी जेब से देने होंगे Free smartphone will be available

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!