नशे की लत में चोरी और लूट करने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ा \ The police who was involved in theft and robbery while intoxicated
राजस्थान के हनुमानगढ़ में जैसे-जैसे नशे का जाल पड़ता जा रहा है उसी प्रकार नशे की लत में पड़े युवा चोरी चकारी के तरफ अग्रसर होते जा रहे हैं हनुमानगढ़ जिले के अंदर दिनदहाड़े चाकू के दम पर महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर ले गए थे मामले के अंदर नोहर पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाले और युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया The police who was involved in theft
पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि महिला से मंगलसूत्र छीन कर ले जाने वाले आरोपी बलकेश उम्र 20 साल पुत्र जगदीश निवासी मालिया वह राकेश पुत्र अर्जुन कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी मालिया दोनों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि दोनों आरोपी नोहर के अंदर छीना झपटी और लूट को अंजाम देते थे थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि रिमांड के दोनों युवकों से वारदात को मध्य नजर रखते हुए पूछताछ की गई आरोपियों ने नशे की लत के कारण लूट को अंजाम दिया आरोपियों ने महिला से लूटे हुए मंगलसूत्र को किसी गोल्ड लोन कंपनी को देखकर ₹10000 भी ले लिए हैं
खबर में पता लगा है कि 22 जुलाई को जबरासर गांव निवासी महिला मंजू पंचायत समिति जा रही थी तभी कस्बे के पास सेक्टर नंबर 5 में बाइक पर सवार दोनों गिरफ्तार युवक महिला को रोकते हुए चाकू दिखाकर मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए थे पुलिस ने इस संबंध में महिला की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई थी The police who was involved in theft