पाकिस्तान बॉर्डर ड्रोन से फेंकी गई ₹12 करोड़ की हीरोइन \ Heroine worth 12 crore thrown from Pakistan border drone
पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित राजस्थान के श्रीगंगानगर से विचलित करने वाली खबर सामने आ रही है पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर से ड्रोन के द्वारा हीरोइन तस्करी की जा रही है ड्रोन के द्वारा भारत में हीरोइन से भरे हुए तीन पैकेट फेंके गए हैं जिसकी कीमत ₹12करोड़ बताई जा रही है
पाकिस्तान की सीमा की तरफ से ड्रोन की एक्टिविटी दोबारा देखने को मिली बॉर्डर पर तैनात BSF के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए ड्रोन पर 45 राउंड से ज्यादा फायरिंग की हीरोइन के तस्करों ने श्रीगंगानगर में स्थित रायसिंहनगर इलाके में बुधवार रात को हरकत को अंजाम दिया खबर के मुताबिक इलाके में मौजूद गांव 41 PAS के पास बीओपी त्रिशूल के ऊपर ड्रोन की हरकत का अंदेशा हुआ था बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए ड्रोन की दिशा में लगातार 45 राउंड फायरिंग की फायरिंग होने के कारण ड्रोन बीओपी केंपस में गिर गया Heroine worth 12 crore
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली हीरोइन-
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया सर्च ऑपरेशन में जवानों को इलाके के खेत के अंदर 3 पैकेट में लगभग 2 KG 300 ग्राम हीरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹12करोड़ बताई जा रही है हीरोइन को जांच से संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है Heroine worth 12 crore