मार्बल के पीछे नशे का कारोबार \ Drug trade behind marble 

maxlivenews.com

मार्बल के पीछे नशे का कारोबार \ Drug trade behind marble 

सूरतगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सूरतगढ़ सर्किल कि  राजियासर पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बहुत बड़ी कार्रवाई की है कार्रवाई करते हुए राजियासर पुलिस ने 600 किलो अवैध पोस्त के साथ ड्राइवर को अरेस्ट किया है पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा और साथ में चालक को भी गिरफ्तार कर लिया  इस पूरी कार्रवाई को नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया गया मार्बल टाइल के भरे हुए ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही थी पोस्त जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है Drug trade behind marble 

राजियासर थाना के SHO सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गुरुवार देर शाम को थाने के सामने सूरतगढ़ से बीकानेर राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे  एक ट्रक को रोककर ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो ट्रक चालक घबरा गया पूछताछ के दौरान ट्रक चालक घबराया हुआ महसूस हो रहा था पुलिस को संदेह हो गया पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक का बैग नजर आया इस प्लास्टिक के संबंध में पूछा तो उसने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने उस प्लास्टिक के बाहर निकाला जब पुलिस ने प्लास्टिक के बैग को बाहर निकाला तो उसके अंदर 30 बैग के अंदर  पोस्त भरी हुई बरामद की गई Drug trade behind marble 

ड्राइवर से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रकाश पुत्र हरचंद्र राम बिश्नोई  निवासी बरजासर पुलिस थाना लोहावट, जिला जोधपुर का निवासी बताया गया पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ऐसे तो सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ट्रक को जप्त करते हुए थाने लेकर आया गया और रात तक सभी बैंकों को ट्रक से बाहर निकाल कर जांच की गई तो उसमें  कुल 600 किलो पोस्त पाया गया था ट्रक चालक ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक में मिली बिल्टी के अनुसार ट्रक गुजरात के हिम्मतनगर से पंजाब को बटाला, गुरदासपुर की ओर जा रहा था आपको बता दें कि बुधवार को पुलिस ने 40 किलो पोस्त और दो कारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!