MAXLIVENEWS.COM
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत \ Motorcyclist died after hitting a truck
रावतसर. नोहर रोड़ पर बिजारणीयां पंप के पास मोटरसाईकिल व ट्रक की टक्कर में दो जने घायल हो गए। जिनमें से एक व्यक्ति ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार घोलुराम पुत्र बिरबलराम भाट निवासी थालडका ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पिता बिरबलराम व छोटूराम पुत्र चिमनाराम नायक निवासी खेदासरी मंगलवार को मोटरसाईकिल पर थालडक़ा से रावतसर आ रहे थे। Motorcyclist died after hitting a truck
तभी बिजारणीयां पंप के पास ट्रक आर जे 18 जीए 8814 के चालक ने तेज व लापरवाही से गलजत साईड में चलाते हुए मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे पिता बिरबलराम व छोटूराम गभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां से बिरबलराम को जिला चिकित्सालय रैफर दिया गया व छोटूराम का ईलाज जारी है। बिरबलराम की गंभीर हालात को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया। बीच रास्ते में पिता बिरबलराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Motorcyclist died after hitting a truck
3 thoughts on “ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत \ Motorcyclist died after hitting a truck ”