हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ पर बाढ़ का खतरा खाली  करवाए गए निचले इलाके \ Risk of flood on Hanumangarh and Suratgarh, low-lying areas were evacuated  

हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ पर बाढ़ का खतरा खाली  करवाए गए निचले इलाके \ Risk of flood on Hanumangarh and Suratgarh, low-lying areas were evacuated  

लगातार हो रही बारिश मुसीबतों को आमंत्रण दे रही है राजस्थान में भी पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण राज्य में ही कई नदियां और बांध पानी अधिक होने पर उफान पर चल रहे हैं उसी के साथ हिमाचल पंजाब और हरियाणा में भी लगातार हो रही बारिश के कारण तीनों राज्यों से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है हरियाणा के सिरसा के जिला प्रशासन ने तो बढ़ते जलस्तर को देखते हुए औटू हेड से पानी को राजस्थान की ओर छोड़ दिया गया है इस कारण से ही राजस्थान के श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है

 बाढ़ के खतरे को देखते हुए श्री गंगानगर का प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है कलेक्टर स्वामी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नदी के बहाव क्षेत्र के निचले इलाकों को खाली करवाने अधिकारियों को 24 घंटे ध्यान रखने को कहा गया है  बांधों को भी चिन्हित करने के आदेश जारी किए गए हैं Risk of flood on Hanumangarh and Suratgarh

 घग्गर नदी में पिछले कई सालों में जलस्तर काफी कम रहा है इस कारण से विभाग ने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया सूरतगढ़ में 1 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोर लाइन सड़क मार्ग पर बने हुए पुल के पास ही बठिंडा ट्रैक के रेलवे पुल में पेड़, बड़ी-बड़ी गाड़ियां अवरोधक बहुत सारे नदियों के अंदर स्थित है वहीं पर घग्गर नदी के मरम्मत का काम सही से नहीं किया गया है नदी के बांध की दीवारें भी कमजोर है 

विभाग जारी किए गए टोल फ्री नंबर –

 सूचना कंट्रोल रूम – 0154-24 40988

अधिशासी अभियंता, जल संसाधन दक्षिण खंड का नंबर – 0154-2445020

अधिशासी अभियंता, जल संसाधन ठंड – 01507-223165 

Risk of flood on Hanumangarh and Suratgarh

2 thoughts on “हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ पर बाढ़ का खतरा खाली  करवाए गए निचले इलाके \ Risk of flood on Hanumangarh and Suratgarh, low-lying areas were evacuated  ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!