MAXLIVENEWS.COM
800 रुपए में बेच दिया नवजात को \ Sold the newborn for 800 rupees
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी महिला ने अपनी ही 8 महीने की बेटी को ₹800 में बेच दिया खबर के मुताबिक महिला की पहचान करामी मुर्मू के नाम से हुई है पता लगा है कि महिला के पहले से एक बेटी थी दूसरी बच्ची होने पर वह बिल्कुल भी कुछ नहीं थी महिला के पति मुसु मुर्मू से चोरी-छिपे अपनी बेटी का सौदा कर दिया उसके पति को जब इस बात का पता लगता है तो उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी पुलिस मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
गरीबी के कारण बेचा अपनी बेटी को-
यह एक आदिवासी पति-पत्नी थे यह विप्रचरणपुर गांव उड़ीसा में रहते हैं इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला के जब दूसरी बेटी हुई तो महिला परेशान हो गई महिला के पड़ोसी माही मुर्मू को बताया कि वह बच्ची की परवरिश नहीं कर पा रही है माही दलाल के रूप में काम करता था माही को बात का पता लगते ही उसने दलाल को ढूंढना शुरू कर दिया सौदा तय होते ही करामी ने अपनी 8 महीने की बेटी को फूलमणि और अखिल मरांडी को सौंप दिया Sold the newborn

पिता ने कर दी पुलिस को शिकायत-
इस वारदात के दौरान बच्ची के पिता किसी काम के कारण तमिलनाडु गए हुए थे जब वह घर लौटते हैं तो अपनी दूसरी बेटी के बारे में अपनी पत्नी से पूछते हैं महिला ने अपने पति से कहा कि उसकी मौत हो गई है पति को इस बात पर विश्वास नहीं होता है और आसपास के रहने वाले लोगों से पता लगता है कि उसकी बेटी को बेच दिया गया है सोमवार को उसके पति ने अपनी पत्नी सहित कुछ अन्य लोगों पर सुनता पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया Sold the newborn
पुलिस ने की कार्रवाई-
मामले का पता लगते ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मानव तस्करी का केस दर्ज किया पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बच्ची को खरीदने दंपत्ति, महिला और दलाल को गिरफ्तार कर लिया था मयूरभंज के एसपी,
बटूला गंगाधर ने बताया कि बच्ची को फिलहाल चाइल्ड केयर में भेज दिया गया है एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मानव तस्करी के लिए धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी Sold the newborn