गुरु पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें किस चीज का विशेष ध्यान रखें? \ How to worship Guru Purnima, what should be taken special care of?

MAXLIVENEWS.COM

गुरु पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें किस चीज का विशेष ध्यान रखें? \ How to worship Guru Purnima, what should be taken special care of?

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गुरु का किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे अहम योगदान रहता है गुरु के बिना इस सृष्टि में कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता कल दिनांक 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा के दिन कौन सा विशेष कार्य करें जिससे आपके गुरु आपसे प्रसन्न हो गुरु पूर्णिमा का क्या महत्व है गुरु पूर्णिमा को आप क्या करें आपको हम यह सभी जानकारी इस खबर के माध्यम से देंगे How to worship Guru Purnima

शास्त्रों में बताया जाता है कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था सबसे पहले वेदों की शिक्षा महर्षि वेदव्यास ने ही दी थी इसी कारण से महर्षि वेदव्यास को हिंदू धर्म का प्रथम गुरु का दर्जा भी दिया गया है गुरु पूर्णिमा के विशेष पर्व को व्यास पूर्णिमा के नाम से जानते हैं यह दिन अपने गुरु की पूजा को समर्पित होता है

1.गुरु पूर्णिमा के दिन क्या  करना चाहिए-

गुरु पूर्णिमा के दिन आप सुबह अपने नित्य कर्म से  निवृत्त होकर स्नान इत्यादि कर कर आप अपने गुरु के पास जाइए उनकी विधि विधान से पूजा आराधना कीजिए अगर आप किसी भी कारण से अपने गुरु के पास नहीं जा पाते हैं तो आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने घर पर ही गुरु की पूजा आराधना करें अपने मन में गुरु के प्रति प्रेम रखते हुए उनकी फोटो पर पुष्प चंदन धूप इत्यादि से उनकी पूजा करें पूजा संपन्न करने के पश्चात गुरु को मिठाई के साथ फलों का भोग लगाएं और आप अपने गुरु का आशीर्वाद  लेवे

2.गुरु पूर्णिमा के दिन किस चीज का सेवन नहीं करना चाहिए-

हमारे हिंदू धर्म के अंदर तामसिक चीजों को खाने की मनाही की जाती है  गुरु पूर्णिमा के विशेष पर्व पर आप अपने घर के अंदर कोई भी तामसिक चीजों का प्रवेश ना करवाएं अपने घर के अंदर ऐसी कोई भी चीज ना खाएं जिससे आपके गुरु को उससे दिक्कत हो वहा पूरी भक्ति भाव से अपने गुरु की आराधना करें

3.गुरु पूर्णिमा की कहानी-

गुरु पूर्णिमा की कहानी बहुत ही विशेष है गुरु पूर्णिमा के दिन हिंदू धर्म के अंदर व्यक्ति अपने गुरु की पूजा आराधना करता है कहा यह भी जाता है कि भगवान भोलेनाथ ने ऋषि मुनियों के समक्ष अपना ज्ञान इसी दिन साझा किया था जिसको हम गुरु पूर्णिमा के रूप में जानते हैं भगवान भोलेनाथ विश्व के पहले ज्ञाता गुरु भी माने जाते हैं 

4.गुरु पूर्णिमा पर पूजन कैसे करें-

अपने गुरु की आराधना करने में कोई भी विधि नहीं होती है परंतु आप अपनी गुरु की विशेष आराधना करना चाहते हैं तो उसके लिए विशेष विधि व्याप्त है गुरु पूर्णिमा के दिन आप अपने घर में अच्छे से साफ सफाई करें उसके पश्चात स्नान करके साफ कपड़े धारण करें आप अपनी पूजा करने के स्थान पर सफेद कपड़ा बिछाकर व्यास पीठ का निर्माण कर सकते हैं और वहां पर अपने गुरु का चित्र स्थापित करें अपने गुरु को तिलक करें और अपने गुरु के चित्र पर फूल माला इत्र आदि समर्पित करें आप अपने गुरु के साथ साथ गुरु वेद व्यास, गुरु शंकराचार्य ,गुरु शुक्र देव सभी का आह्वान करें और आप अपने पूरे परिवार के साथ अपने गुरु की पूजा आराधना करें गुरु की पूजा करने के पश्चात आप अपने घर के बड़े और बुजर्ग से आशीर्वाद प्राप्त करें How to worship Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें किस चीज का विशेष ध्यान रखें? \ How to worship Guru Purnima, what should be taken special care of?
गुरु पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें किस चीज का विशेष ध्यान रखें? \ How to worship Guru Purnima, what should be taken special care of?

5.हिंदू धर्म में गुरु का महत्व-

हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जिस व्यक्ति का गुरु नहीं होता है उस व्यक्ति की मुक्ति संभव नहीं है वह उस व्यक्ति को उसकी पूजा आराधना का भी फल नहीं मिलता है जो व्यक्ति अपना  गुरु बना लेते हैं कहां जाता है कि वह जो भी पूजा करते हैं उसका उन्हें 100 गुना ज्यादा लाभ प्राप्त होता है

6.गुरु के पास जाते समय क्या लेकर जाएं-

अगर आप अपने गुरु के पास जा रहे हैं या फिर आप गुरु बनाने जा रहे हैं तो आपको गुरु के लिए स्वादिष्ट फल मिठाइयां एक कंबल व पुष्पमाला लेकर जानी चाहिए और आप अपने गुरु की अच्छे से पूजा आराधना कर सके उसके लिए आप सामग्री ले जा सकते हैं 

7.गुरु बनाने के बाद गुरु से कैसे व्यवहार करें-

अगर आपने अपना गुरु बना रखा है तो आप उन्हें नित्य प्रणाम करें आप अपने गुरु को हमेशा सम्मान दें अगर आप अपने गुरु से दूर रहते हैं तो आप उनकी फोटो को प्रणाम कर सकते हैं वह हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति का गुरु बन जाता है तो उस व्यक्ति के लिए गुरु से बड़ा  कोई भी नहीं हो सकता कहा यह भी जाता है कि माता पिता और गुरु इस धरती के भगवान हैं

और एक बात का विशेष ध्यान रखें जब आप अपने गुरु के पास जाएं तो वहां पर कभी भी गुरु के बराबर ना बैठे गुरु के नीचे स्थान ग्रहण करें वह आप अपने गुरु  को दंडवत होकर प्रणाम करें आप कभी भी अपने गुरु के सामने ना बोले अगर आप इन सभी चीजों का ध्यान रखते हैं तो आप अपने गुरु के सानिध्य को प्राप्त करेंगे वह आप कभी भी किसी भी कार्य में विफल नहीं हो सकते आपको हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त होगी How to worship Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें किस चीज का विशेष ध्यान रखें? \ How to worship Guru Purnima, what should be taken special care of?
गुरु पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें किस चीज का विशेष ध्यान रखें? \ How to worship Guru Purnima, what should be taken special care of?
error: Content is protected !!