MAXLIVENEWS.COM
रावतसर में अपराधियों की धरपकड़ एक साथ17 जनों को किया गिरफ्तार \ Criminals arrested in Rawatsar, 17 people were arrested at once
रावतसर. पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देशन में रेंज स्तरीय कार्रवाही को लेकर चलाए गए अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ की गई। Criminals arrested in Rawatsar
जिसमें रावतसर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुल 17 लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है । जिसमें हनुमान पुत्र रामचन्द्र खटीक निवासी वार्ड 12 रावतसर, युवराज पुत्र मदनसिंह राजपूत निवासी वार्ड 10, शंकर पुत्र परतूराम बावरी निवासी वार्ड 2, जसराम पुत्र लाधूराम जाट निवासी धन्नासर, फिरोज पुत्र ईस्माईल खां निवासी वार्ड 35, सुभाष पुत्र जसराज जाट निवासी धन्नासर, ईशाक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चक 2 केबीएम, जरनैल पुत्र कौरसिंह निवासी वार्ड 3 रावतसर,
बसन्त पुत्र लेखराम बावरी निवासी वार्ड 2 रावतसर, अर्जुन पुत्र लेखराम बावरी निवासी वार्ड 2 रावतसर, सुखदेव पुत्र श्रवण कुमार बाजीगरनिवासी 10 एसपीएम दासुवाली, हरीराम पुत्र रामलाल रैगर राजेन्द्र पुत्र रामलाल रेगर निवासी 16 डीडब्ल्यूडी,सदाम पुत्र मुन्शीसिक्का मुस्लमान निवासी वार्ड 2 रावतसर, निकू पुत्र हंसराज बाजीगर निवासी वार्ड 34 रावतसर, सुनिल कुमार पुत्र रामसिंह वार्ड 1 रावतसर व मुकेश कुमार पुत्र रामकुमार जाट निवासी चक हरिपुरा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी 17 आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी, मारपीट जैसे विभिन्न तरह के अपराधों में आरोपी रह चुके हैं। थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि कस्बे में मुख्य स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस दिन रात नजर रखे हुए हैं अगर कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधियां करते या उत्पात मचाते हुए नजर आता है Criminals arrested in Rawatsar
तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाही की जा रही है। यह रावतसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही है जिसमें एक साथ 17 लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। वही रावतसर थाना क्षेत्र में गलत गतिविधिों को अंजाम देने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाही जारी रहेगी।
Criminals arrested in Rawatsar
4 thoughts on “रावतसर में अपराधियों की धरपकड़ एक साथ17 जनों को किया गिरफ्तार \ Criminals arrested in Rawatsar, 17 people were arrested at once”