maxlivenews.com
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ भारत
भारत में पाई जाने वाली 5 सबसे प्यारी कुत्तों की नस्ल \ 5 cutest dog breeds found in india
आजकल हर घर के अंदर पालतू जानवर को रखना एक बहुत बड़ा चलन बन चुका है भारत के अंदर कुत्ते पालने में सबसे ज्यादा लोग विश्वास रखते हैं और कहावत भी है कि आज के समय में इंसान तो वफादार नहीं रहे परंतु कुत्ते आदमी वफादार हैं
कुत्तों को घर का चौकीदार भी कहा जाता है कुत्ते हमारे घर को सुरक्षा प्रदान करते हैं और कुत्तों से लोगों का इस कदर प्यार बढ़ चुका है कि लोग उनको अपने बच्चों की तरह पालन पोषण करते हैं इस बात को मध्य नजर रखते हुए हमने आज खबर तैयारकी है जिसमें हम आपको भारत में पाई जाने वाली सबसे प्यारी पांच कुत्तों की नसों के बारे में बताएंगे 5 cutest dog breeds found in india
1.लैबराडोर कुत्ता –
लैबराडोर कुत्ता दुनियाभर में मशहूर माना जाता है इस कुत्ते की खास बात है कि यह इंसानों के अंदर बहुत ही ज्यादा मिलनसार होता है इसका प्रेम का स्वभाव देखकर जो व्यक्ति कुत्तों को पसंद नहीं करते हैं वह भी उससे प्यार करने लगते हैं इस जाति के कुत्ते बुद्धिमान के साथ-साथ वफादार भी बहुत होते हैं यह कुत्ते परीक्षित भी होते हैं यही खासियत इन कुत्तों को पालतू जानवरों की कैटेगरी में रखता है

2.गोल्डन रिट्रीवर डॉग-
इस प्रजाति के कुत्तों की खास बात यह होती है कि यह अपने मालिक को खुश करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं यह कुत्ते बहुत ही ज्यादा शांत स्वभाव के होते हैं इन कुत्तों की नस्ल को शांत नसों में शामिल किया गया है जोकि इन कुत्तों को पालतू कुत्तों की के डिग्री में रखता है 5 cutest dog breeds found in india

3.बीगल डॉग-
बीगल डॉग की खास बात यह है कि यह कुत्ते लोगों के बीच में रहना पसंद करते हैं यह कुत्ते अपने मालिक के साथ मजबूत बंधन बनाने में कारगर होते हैं यह कुत्ते छोटे व मध्यम आकार के होते हैं जिसके कारण बहुत सुंदर लगते हैं जिसके कारण लोग को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं

4.इंडियन पारीया डॉग-
इस धरती के कुत्तों को भारतीय भारतीय डॉग भी कहा जाता है पूरे भारतवर्ष में पाए जाने वाले कुत्ते की यह स्वदेशी प्रजाति है इन कुत्तों का स्वभाव स्वतंत्र होने के बावजूद भी यह है परिवार में रहकर खुश रहते हैं यह कुत्ते बेहद वफादार माने जाते हैं इन कुत्तों का स्वभाव भी बहुत ज्यादा सौम्या होता है जिसके कारण इन कुत्तों को लोग पालना पसंद करते हैं 5 cutest dog breeds found in india

5.कॉकर स्पेनियल डॉग-
इन कुत्तों के कान बहुत ज्यादा लंबे होते हैं और इन कुत्तों के बाल बहुत ही ज्यादा सुंदर और सिल्की होते हैं जिसके कारण यह बहुत सुंदर लगते हैं यह लोग अपने मालिक के पास रहना पसंद करते हैं इन कुत्तों का बच्चों के प्रति बहुत ज्यादा प्रेम होता है जिसके कारण लोग इन को सबसे ज्यादा अपने घर में रखना पसंद करते हैं

अगर आप कोई भी जानवर पालना पसंद करते हैं तो आपको इस चीज की जानकारी होनी बहुत ज्यादा आवश्यक है कि आप अगर उस जानवर को पूरी जिंदगी संभालने के लिए या उसकी देखरेख करने के लिए तैयार है तभी उस जानवर को गोद लेना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और उस जानवर को आप बाहर छोड़ देते हैं तो यह दंडनीय अपराध के रूप में आप कार्य कर रहे हैं
हमें अपने पालतू जानवरों का नहीं बल्कि सभी जानवरों के लिए अपना अच्छा स्वभाव रखना चाहिए जितना आप कर सकते हैं जानवरों की मदद करनी चाहिए जिससे हमको भी खुशी मिलेगी और अगर आप किसी जानवर की मदद करते हैं तो आपको भी बहुत ज्यादा खुशी का अनुभव होगा 5 cutest dog breeds found in india