रावतसर थाना क्षेत्र के गांव निरवाल में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने के आरोप में एक अज्ञात सहित चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार CHC रावतसर में भर्ती निरवाल निवासी 35 वर्षीय लाल पुत्र बृजलाल नायक ने एसआई देवेंद्र कुमार को बताया कि वह 21 जून बुधवार की रात को 11बजे रावतसर से अपने गांव निरवाल पहुंचा था .ranjish me marpeet 4 pr mukdma drj
और जैसे अपने घर में प्रवेश करने लगा उससे पहले आरोपी गण प्रेमकुमार पुत्र रंलतुराम, संदीप कुमार पुत्र प्रेमकुमार,गौरीशंकर पुत्र प्रेम कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित जयलाल को जमीन पर पटकते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की जिसे पीड़ित की पत्नी ने बीच बचाव करते हुए छुड़वाया और 108 को सूचना कर Chc रावतसर में लाकर इलाज शुरू करवाया।ranjish me marpeet 4 pr mukdma drj
पीड़ित ने बताया कि उसके भाई रामलाल की निरवाल गांव निवासी प्रेम कुमार बाल्मीकि के साथ लंबे समय से रंजिश है, और उसी रंजिश के चलते उस पर यह हमला किया गया है ।ranjish me marpeet 4 pr mukdma drj
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है अब मामले की जांच हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिश्नोई करेंगे