हनुमानगढ़: पीलीबंगा पुलिस ने चोरी की कार के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गश्त के दौरान पीलीबंगा पुलिस को मिली इस सफलता के बाद खुलासा हुआ कि दोनों चोर चोरी की कार को पीलीबंगा क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे लेकिन कोई और इनका शिकार होता उससे पहले भंडाफोड़ हो गया।
चोरी की कार सहित दो युवक गिरफ्तार Chori ki car ke saath do yuvak girftaar
यह था पूरा मामला-पीलीबंगा थानाधिकारी विजय सिंह मीणा जानकारी देते हुए बतायाआईजी बीकानेर ओम प्रकाश पासवान व एसपी हनुमानगढ़ सुधीर कुमार चौधरी के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत पीलीबंगा थाने में तैनात एसआई रंजनदीप कौर आई जी बीकानेर रेंज एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीलीबंगा पुलिस ने SI रंजन दीप कौर की अगुवाई में की जा रही नाकाबंदी के दौरान चोरी के वाहन सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
चोरी की कार सहित दो युवक गिरफ्तार Chori ki car ke saath do yuvak girftaar
यंहा से उड़ाई थी कार-प्राथमिक पूछताछ में दोनों कार चोरों ने बताया कि वो स्विफ्ट कार पंजाब के गाँव मिढा जिला फाजिल्का से चोरी करके लाये थे। दोनों को पुलिस ने चोरी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पकड़े गए युवक-आरोपियों के पास पंजाब से चुराईं गई स्विफ्ट कार बरामद हुई है। पुलिस ने पंजाब फाजिल्का निवासी शाहबाज सिंह पुत्र जगदेवसिंह जट सिख तथा पीलीबंगा गांव निवासी फौजी पुत्र डिप्टी वाल्मिकी दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
चोरी की कार सहित दो युवक गिरफ्तार Chori ki car ke saath do yuvak girftaar
2 thoughts on “चोरी की कार सहित दो युवक गिरफ्तार Chori ki car ke saath do yuvak girftaar”