06 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
आतंकवाद पर निशाना साधने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होगी 72 हूरें फिल्म \ 72 Hooren film will be released in theaters to target terrorism द केरला स्टोरी मूवी को रिलीज हुई अभी कुछ ही दिन हुए हैं परंतु अब उसी से मिलती-जुलती आतंक पर एक और निशाना साधने के लिए मूवी रिलीज होने जा रही है जो 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी उस फिल्म का नाम है 72 हूरें
1.72 हूरें फिल्म-
द केरला स्टोरी मूवी के सुपर हिट होने के पश्चात एक नई फिल्म आ रही है जिसके अंदर आतंकवाद पर बहुत गहरी चोट की गई है इस फिल्म के अंदर पवन मल्होत्रा और अमीर बक्शी ने अपना दमदार काम किया है और इस फिल्म को देखने के लिए लोग बहुत ही उत्साहित होते दिखाई दे रहे हैं। बेहतर हूरे फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया है जिसके अंदर फिल्म को बहुत ही शानदार रूप में दिखाया गया है
2.फिल्म बनाने का उद्देश्य-
पूरी दुनिया के ही आतंकवाद की बहुत ही बड़ी समस्या बनता जा रहा है इस फिल्म के अंदर आप को दिखाया जाएगा कि इस कदर आतंकवादी संगठन एक साधारण मनुष्य के दिमाग को कैसे इस्तेमाल करते हैं और उसको दूसरों के प्रति जहर भर देते हैं जिसके कारण है किसी को मारने के लिए एक बार भी नहीं सोचता है
3.फिल्म में क्या बताया गया है-
इस फिल्म में बताया गया है कि आतंकवादी संगठन किस प्रकार से किसी व्यक्ति का दिमाग पर अपना कब्जा बना लेते हैं और उसको किसी धर्म विशेष का किसी व्यक्ति विशेष के बारे में इतनी भड़काऊ बातें बताई जाती है कि वह एक बार भी उसको मारने से पहले सोचता नहीं है। उस व्यक्ति को बताया जाता है कि जब तुम मरोगे उस समय जन्नत में तुम्हारी सेवा के लिए हजारों लोग होंगे तथा तुम्हारे लिए सभी जय जयकार करेंगे और उस व्यक्ति को एक राजा की तरह प्रदर्शित किया जाता है और उस व्यक्ति का ब्रेनवाश कर लिया जाता है ,और उस व्यक्ति से आतंकवादी संगठन आतंकवाद को अंजाम दिलवा ते हैं 72 Hooren film will be released in theaters to target terrorism