राजस्थान में लगातार हादसों की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है, आज शनिवार शाम को लगभग 4 बजे एक भीषण हादसा जोधपुर से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर से बाड़मेर हाईवे पर बारनोड़ा क्षेत्र में जीप और बस की भिड़ंत हो गई इसमें चार लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग किसी चिकित्सक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे,इस दौरान यह हादसा पेश आया।
एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत,निजी बस से जीप की टक्कर 4 Killed in bus-jeep collideबस जीप में हुई टक्कर,जोधपुर
पुलिस के अनुसार शाम को 4 बजे कंट्रोल रूम को जोधपुर से बाड़मेर हाईवे पर बारनोड़ा छेत्र में एक जीप और बस की भिड़ंत की सूचना मिली थी,भांडु गांव में जीप एक निजी बस से टकरा गई थी।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में पहुंचाया वही एक जीप सवार की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी,और 4 लोगों को अस्पताल भेजे जाने के बाद डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया व एक व्यक्ति भूराराम का गंभीर हालत में एम्स में उपचार जारी है ।
एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत,निजी बस से जीप की टक्कर 4 Killed in bus-jeep collideबस जीप में हुई टक्कर ,जोधपुर
इस हादसे में मरने वाले सभी एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे है। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय दयाराम पुत्र लक्ष्मण राम ,70 वर्षीय नवलाराम पुत्र भीखाराम व 65 वर्षीय दलाराम पुत्र भीखाराम और 68 वर्षीय त्रिलोकराम पुत्र गणेशाराम के रूप में हुई है। जीप सवार सभी लोग बासनी थाना क्षेत्र के सिलावटा गांव के रहने वाले थे,और मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हुए थे।
वीडियो खबर-बस जीप में हुई टक्कर,जोधपुर
4 thoughts on “एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत,निजी बस से जीप की टक्कर 4 Killed in bus-jeep collide”