पश्चिम बंगाल में दो माल गाड़ियों की टक्कर 12 डिब्बे पटरी से उतरे \ 12 coaches derailed after two goods trains collided in West Bengal 

MAXLIVENEWS.COM

रिपोर्ट: विशाल पारीक @ भारत \ राष्ट्रीय खबर

पश्चिम बंगाल में दो माल गाड़ियों की टक्कर 12 डिब्बे पटरी से उतरे \ 12 coaches derailed after two goods trains collided in West Bengal 

पश्चिम बंगाल में दो माल गाड़ियों की टक्कर हुई खड़कपुर आंध्रा संभाग के अंतर्गत बांकुड़ा में दो बार गाड़ियों की टक्कर हुई जिसके कारण रेल यातायात हुआ बाधित दक्षिण पूर्व रेलवे खड़कपुर आंध्र संभाग में हुआ यह हादसा खबर के मुताबिक पता लगा है कि औदा स्टेशन के पास एक चलती मालगाड़ी नहीं दूसरी खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी ऐसी घटना कुछ समय पहले बालासोर में हुए दुखत रेल हादसे में हो चुकी है

हादसा भयानक था- 

दोनों माल गाड़ियों की टक्कर  होने के बाद 12 डिब्बे पटरी से उतर गए दोनोंमाल गाड़ियों  की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जलती हुई मालगाड़ी का इंजन खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया खबर में बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 4:00 बजे हुआ था इस हादसे के कारण खड़कपुर में ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगी रेलवे स्टेशन पर  लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई जिसके कारण खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चलती हुई मालगाड़ी का इंजन चडगया खड़कपुर बकरा आंध्र लाइन पर रेल परिचालन को रोक दिया गया है 12 coaches derailed after two goods trains collided in West Bengal

मामले की जानकारी-

दक्षिण पूर्व रेलवे  के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि माल गाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी और दूसरी मालगाड़ी को सिग्नल पर रुकना था परंतु वह मालगाड़ी लाल सिग्नल से आगे निकल गई थी  जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई आदित्य कुमार चौधरी के बताए मुताबिक पटरी का मरम्मत का काम सुबह 7:30 बजे तक पूरा कर दिया गया तथा पहली ट्रेन सुबह 8:30 बजे साइड से हटा दी गई थी खबर के मुताबिक यह भी पता लगा है  12 coaches derailed after two goods trains collided in West Bengal

कई ट्रेनों को करना पड़ा रद्द-

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने बताया कि अभी तक कुल 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है रद्द ट्रेनों की जानकारी देते हुए कहा कि आंध्रा डिवीजन मेऔडग्राम मी मालगाड़ी पटरी से उतरने पर 14 ट्रेनों को रद्द किया गया उसी के साथ तीन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया तथा दो ट्रेनों का  शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है

इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर आपको अवगत करा दिया जाएगा  12 coaches derailed after two goods trains collided in West Bengal

Leave a Comment

error: Content is protected !!